डीसीएम इंटरनेशनल स्कूल का अनूठा प्रयास, पर्यावरण संरक्षण का संदेश
डीसीएम इंटरनेशनल स्कूल की ओर से पर्यावरण की रक्षा और समाज के साथ जुड़ाव के उद्देश्य से ‘राहगिरी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ‘टूगेदर वी मूव’ थीम पर आधारित इस आयोजन ने सांस्कृतिक समृद्धि, पर्यावरण जागरूकता और सामूहिक जिम्मेदारी की...
Advertisement
डीसीएम इंटरनेशनल स्कूल की ओर से पर्यावरण की रक्षा और समाज के साथ जुड़ाव के उद्देश्य से ‘राहगिरी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ‘टूगेदर वी मूव’ थीम पर आधारित इस आयोजन ने सांस्कृतिक समृद्धि, पर्यावरण जागरूकता और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को सशक्त रूप में प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने रंगारंग प्रस्तुतियों, नुक्कड़ नाटक, ‘बेटर टुमॉरो’ की शपथ, हस्तनिर्मित दीयों और पेपर बैग की प्रदर्शनी जैसी रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
Advertisement
हेडमिस्ट्रेस राबिया ने बताया कि इस तरह के आयोजन न केवल विद्यार्थियों में सांस्कृतिक मूल्यों का विकास करते हैं, बल्कि उन्हें प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनाते हैं। डीजीएम गगनदीप, एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर्स कविता शर्मा और रीटा, साथ ही सौरभ, सतनाम, रमेश, गौरी, सुनीता खैरा, अभिमन्यु सहित अन्य स्टाफ सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
प्रिंसिपल अनुराधा चंडेल ने सभी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ‘राहगिरी’ ने यह साबित किया कि जब लोग एकजुट होकर आगे बढ़ते हैं, तो हर आयोजन एक प्रेरणादायक अनुभव बन जाता है।
Advertisement