डीसी ने सीमा पर बीएसएफ जवानों को बांधी राखी
फाजिल्का की डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू ने आज रक्षाबंधन के पवित्र अवसर पर सादकी चौकी पहुंचकर भारत-पाकिस्तान सीमा की रक्षा कर रहे सीमा सुरक्षा बल के बहादुर जवानों को अपने हाथों से राखी बांधी। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम वीरेपाल कौर भी मौजूद थीं। राखी बांधते हुए डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू ने जवानों से कहा कि देश की बहनों और भाइयों की सुरक्षा के लिए उनके योगदान को पूरा देश सलाम करता है। उन्होंने कहा कि सीमा पर तैनात ये सिपाही अपने परिवार से दूर रहकर राष्ट्र की सुरक्षा करते हैं, इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम उनके प्रति अपना धन्यवाद और सम्मान प्रकट करें। एसडीएम वीरपाल कौर ने भी जवानों के साथ राखी के संदेश साझा करते हुए कहा कि उनकी कुर्बानियां और समर्पण हमेशा याद रखा जाएगा। इस दौरान बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी अजय कुमार, श्रीराम और विनोद कुमार भी मौजूद थे।