तकनीकी शोध के लिए डीबीयू ने किया समझौता
तकनीकी शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए देश भगत यूनिवर्सिटी (डीबीयू), गोबिंदगढ़ ने आईके गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आईकेजीपीटीयू), कपूरथला और शहीद भगत सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी (एसबीएसएसयू), फिरोजपुर के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस...
Advertisement
तकनीकी शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए देश भगत यूनिवर्सिटी (डीबीयू), गोबिंदगढ़ ने आईके गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आईकेजीपीटीयू), कपूरथला और शहीद भगत सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी (एसबीएसएसयू), फिरोजपुर के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस अवसर पर आईकेजीपीटीयू और एसबीएसएसयू के कुलपति डॉ. सुशील मित्तल और डीबीयू के कुलपति डॉ. हर्ष सदावर्ती उपस्थित रहे। डॉ. मित्तल ने गोबिंदगढ़ के औद्योगिक परिवेश में डीबीयू की तकनीकी क्षमता की सराहना की, जबकि डीबीयू के अनुसंधान डीन डॉ. परवीन बंसल ने आईकेजीपीटीयू की अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं के साथ सहयोग से छात्रों को होने वाले लाभों पर प्रकाश डाला।
समझौता बायोसेंसर जैसे क्षेत्रों में शोध, अत्याधुनिक पाठ्यक्रम विकास और संयुक्त प्रयोगशालाओं के उपयोग को लेकर एक मील का पत्थर साबित होगा।
Advertisement
Advertisement