मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डीबीयू ने साइबर वर्ल्ड पर विशेषज्ञ वार्ता की आयोजित

समराला (निस) : देश भगत विश्वविद्यालय (डीबीयू), गोबिंदगढ़ के परामर्श प्रकोष्ठ ने मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में ‘साइबर दुनिया: अपराध और रोग’ पर विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित किया गया। डॉ. कुलभूषण कुमार ने साइबर बुलिंग के मनोवैज्ञानिक प्रभावों और सोशल...
Advertisement

समराला (निस) : देश भगत विश्वविद्यालय (डीबीयू), गोबिंदगढ़ के परामर्श प्रकोष्ठ ने मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में ‘साइबर दुनिया: अपराध और रोग’ पर विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित किया गया। डॉ. कुलभूषण कुमार ने साइबर बुलिंग के मनोवैज्ञानिक प्रभावों और सोशल मीडिया प्लेटफार्म की लत लगने वाली प्रकृति पर ज़ोर देते हुए एक विचारोत्तेजक मुख्य भाषण के साथ सत्र की शुरुआत की। अमित कुमार ने छात्रों को साइबर सुरक्षा और साइबर बुलिंग के बारे में जानकारी दी। गुरजीत सिंह ने इन मुद्दों को पहचानने और इनसे निपटने की रणनीति विकसित करने के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रतिभागियों ने ब्रेकआउट सत्रों में भाग लिया, जहाँ उन्होंने अपने अनुभवों पर चर्चा की और साइबर बुलिंग और लत से संबंधित व्यक्तिगत कहानियां साझा कीं। कुलपति डॉ. ज़ोरा सिंह और डॉ. तजिंदर कौर प्रो-चांसलर ने काउंसलिंग सैल के प्रयासों की सराहना की। समन्वयक डॉ. सुरजीत पथेजा ने कहा कि इस कार्यक्रम ने भागीदारों को अपने अनुभव साझा करने, विशेषज्ञों से सीखने और एक-दूसरे से जुड़ने के लिए एक मंच प्रदान किया।

Advertisement
Advertisement
Show comments