पंजाबी विश्वविद्यालय की बेटियों ने गाड़े झंडे
संगरूर, 2 जून (निस)
पंजाबी यूनिवर्सिटी की दो बेटियों ने तीरंदाजी में झंडे गाड़ दिए हैं। यूनिवर्सिटी की प्रतिभाशाली तीरंदाज परनीत कौर ने सोनीपत में आयोजित ‘वर्ल्ड गेम्स 2025’ ट्रायल के दौरान प्रथम स्थान हासिल कर 7 से 17 अगस्त तक चीन के चेंगदू में होने वाले खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए स्थान पक्का कर लिया है।
उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन से भारत के लिए कोटा हासिल किया। खेल निदेशक डॉ. गुरदीप कौर रंधावा ने बताया कि यूनिवर्सिटी की तीरंदाज पूजा ने इटली में आयोजित ‘यूरोपियन पैरा आर्चरी वर्ल्ड रैंकिंग टूर्नामेंट’ में तीन पदक जीते हैं। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से कांस्य पदक, महिला डबल टीम में कांस्य पदक और मिश्रित टीम में रजत पदक जीता है। उपकुलपति डॉ. जगदीप सिंह ने दोनों छात्राओं और उनके कोच सुरिंदर सिंह रंधावा को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि ये उपलब्धियां पंजाबी यूनिवर्सिटी की बेटियों ने हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में ऐसा माहौल बनाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे, जिससे बेहतर शैक्षणिक माहौल के साथ-साथ खेल संस्कृति को भी बढ़ावा मिले।