Dallewal's health: डल्लेवाल की सेहत बिगड़ी, दो घंटे तक बुखार से कांपते रहे किसान नेता
गुरतेज सिंह प्यासा/निस, संगरूर, 2 6 फरवरी
Dallewal's health: किसानी मांगों को लेकर खनौरी बार्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह जी डल्लेवाल की सेहत कल रात करीब 12 बजे बहुत गंभीर हो गई, उन्हें तेज बुखार और सर्दी के कारण कंपकंपी होने लगी।
मौके पर मौजूद डॉक्टरों की टीम द्वारा उपचार किए जाने के बाद 2 घंटे बाद स्थिति में सुधार हुआ। डाक्टर के अनुसार डल्लेवाल तेज बुखार के कारण दो घंटे तक कांपते रहे। डाक्टर के अनुसार डल्लेवाल की स्थिति पूरी रात चिंताजनक बनी रही।
मंगलवार को अचानक डल्लेवाल की सेहत अचानक गंभीर रूप से बिगड़ गई थी। उनका ब्लड प्रेशर बेहद खतरनाक स्तर (176/107) तक बढ़ गया था, जिस पर डॉक्टरों में चिंता जाहिर की। किसान मोर्चे पर मौजूद चिकित्सकों की टीम लगातार डल्लेवाल के स्वास्थ्य पर निगरानी रख रही है।
डॉक्टरों के अनुसार, इतने लंबे समय से जारी भूख हड़ताल के कारण उनका स्वास्थ्य लगातार गिर रहा है, और ब्लड प्रेशर का इतना अधिक बढ़ना उनकी सेहत के लिए गंभीर खतरा बन सकता है। संयुक्त किसान मोर्चा के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं में भी इस खबर के बाद चिंता बढ़ गई है।
केंद्र सरकार के साथ चंडीगढ़ में बैठक में शामिल होंगे बाद जब खनौरी पहुंचे तो उनकी सेहत खराब होने लगी है। उल्लेखनीय है कि जब पहले 14 फरवरी को हुई बैठक के बाद भी डल्लेवाल की सिहत बिगड़ गई थी। अब डॉक्टर्स की टीम ने डल्लेवाल को अब्जर्वेशन में रखा हुआ है।