Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

डल्लेवाल की हालत स्थिर, नहीं ले पा रहे मेडिकल सहायता

संगरूर, 8 फरवरी (निस) किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन खनौरी बॉर्डर पर शनिवार को 75वें दिन भी जारी रहा। जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 5 दिनों से मेडिकल सहायता नहीं ले पा रहे हैं क्योंकि ड्रिप लगाने के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

संगरूर, 8 फरवरी (निस)

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन खनौरी बॉर्डर पर शनिवार को 75वें दिन भी जारी रहा। जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 5 दिनों से मेडिकल सहायता नहीं ले पा रहे हैं क्योंकि ड्रिप लगाने के लिए डॉक्टरों को नस नहीं मिल रही है क्योंकि उनकी हाथ की ज्यादातर नसें ब्लॉक हो चुकी हैं, डॉक्टर पैरों की नसों के माध्यम से उनको ड्रिप लगाने का प्रयास कर रहे है। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि कई दिनों से लगातार ड्रिप लगाई जा रही थी। उधर आज हरियाणा राज्य के पचास गांवों के किसानों का तीसरा जल जत्था डल्लेवाल को देने के लिए अपने खेतों से ट्यूबवेल का पानी लेकर खनौरी बॉर्डर पर पहुंचा। इसके साथ ही यह घोषणा की गई कि यह पानी जगजीत सिंह डल्लेवाल को पीने के लिए दिया जाएगा, क्योंकि डल्लेवाल इन ट्यूबवेल फार्मों की जमीन को बचाने के लिए अनशन कर रहे हैं। आज ‘पवित्र जल यात्रा’ के तीसरे चरण के तहत हरियाणा के कमालपुर, पेटवाड़, पाई, गतौली, थेह-बुटाना, उचाना-खुर्द, पहलादपुर, पिपलथा, उझाना, पदार्थ-खेड़ा, भूथन कलां, भूथन खुर्द, बरसीन, बनगांव, सिलदान, किरदान, मनवाली, भोडिया खेड़ा, आयलकी, अंकवाली, भेड़िया खेड़ा, ढाणी ठोबा, दौलतपुर, सिर्ढाना, ढाणी भोजराज, जाटल, मय्यड़, कीधोली, चक-केरा, लक्कड़वाली, गुजराना, नंदगढ़, बड़ा गड्ढा समेत 50 से अधिक गाँवों के किसान खनौरी किसान मोर्चे पर पहुंचे। किसान नेताओं ने बताया कि 11 फरवरी के रत्नपुरा मोर्चे पर आयोजित महापंचायत की तैयारी के लिए टिब्बी, सेलवाला, बेरवाला, चन्दड़ा, लीलावाली, तलवाड़ा, मसानी गाँवों का दौरा कर के किसानों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील करी गयी। शुक्र वार देर सायं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रधान सचिव कंवलजीत सिंह चीमा खनौरी बॉर्डर पहुंचे और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का हाल जाना।

Advertisement

Advertisement
×