मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

डल्लेवाल का चिकित्सा सहायता लेने से इनकार, पिम्स से पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस शिफ्ट

संगरूर, 20 मार्च‌ (निस) खनौरी बाॅर्डर पर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को जालंधर छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में रखा गया है। डल्लेवाल को आधी रात पटियाला से जालंधर तबदील किया गया। किसान नेता को...
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को जालंधर के पिम्स अस्पताल से पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में शिफ्ट करते प्रशासन के अधिकारी।-ट्रिन्यू
Advertisement

संगरूर, 20 मार्च‌ (निस)

खनौरी बाॅर्डर पर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को जालंधर छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में रखा गया है। डल्लेवाल को आधी रात पटियाला से जालंधर तबदील किया गया। किसान नेता को पहले पीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन जब किसान ने चिकित्सा सहायता लेने से इनकार कर दिया, तो उन्हें आज सुबह लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में स्थानांतरित कर दिया गया। गेस्ट हाउस के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं।

Advertisement

राज्य सरकार के सूत्रों ने अनुसार डल्लेवाल को अगले एक-दो दिन तक एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया जाता रहेगा ताकि किसान उनके समर्थन में इकट्ठा न हो सकें। डल्लेवाल का ठिकाना गुप्त रखा जा रहा है। इससे पहले दावा किया गया था कि डल्लेवाल का देर रात डीएमसी लुधियाना में ट्रांसफर कर दिया गया है।

Advertisement