डल्लेवाल ने किया अनशन समाप्ति का ऐलान
डल्लेवाल ने कहा कि वह इस शर्त पर अपना अनशन समाप्त कर रहे हैं कि किसान तब तक मोर्चे का समर्थन करते रहेंगे, जब तक उनकी सभी जायज मांगें पूरी नहीं हो जातीं और एमएसपी की कानूनी गारंटी एवं अन्य मांगों के लिए संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने खनौरी और शंभू से उनके धरने उठाने के लिए मिलीभगत की, लेकिन वे अपना मोर्चा जारी रखेंगे, इसे और अधिक जोश व दृढ़ संकल्प के साथ तेज करेंगे।
गौरतलब है कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने भी उनसे अनशन खत्म करने की अपील की थी। राज्य सरकार भी इस दिशा में प्रयास कर रही थी। किसान नेताओं के सूत्रों से पता चला है कि सेवानिवृत्त डीआईजी नरिंदर भार्गव ने डल्लेवाल को अनशन खत्म करने के लिए मनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सीएम मान पर बरसे किसान नेता
किसान नेता काका सिंह कोटड़ा, अभिमन्यु कोहाड़ ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की निंदा करते हुए कहा कि उन्होंने दिल्ली के आप नेताओं को बचाने के लिए केंद्र सरकार के साथ मिलीभगत कर धरना उठाया। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, आंदोलन जारी रहेगा। इस बीच, केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने डल्लेवाल के फैसले का स्वागत करते हुए इसे सकारात्मक कदम बताया।