मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दक्ष चंदेल ने 90 किलोग्राम ग्रीको-रोमन एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

थाईलैंड में आयोजित टूर्नामेंट में भारत का नाम रोशन किया
फोटो कैप्शन: थाईलैंड में संपन्न कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल करते रेसलर दक्ष चंदेल।-निस
Advertisement

औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला के पास स्थित मड़ांवाला के दक्ष चंदेल ने थाईलैंड के बैंकॉक में संपन्न 90 किलोग्राम ग्रीको-रोमन एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम ऊंचा किया। दक्ष चंदेल इस क्षेत्र का पहला युवा हैं जिन्होंने विदेश में गोल्ड मेडल हासिल किया।

गुरनाम ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 वर्षीय दक्ष चंदेल, पुत्र अवतार सिंह चंदेल, तहसील कालका, जिला पंचकूला ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की टीम के साथ इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। दक्ष ने तीन फाइटें लड़ीं और सभी में विजयी होकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट मेन हॉल बैंकॉक में संपन्न हुआ और इसे लगभग ओलंपिक स्तर का माना जाता है।

Advertisement

दक्ष ने बताया कि बचपन से ही कुश्ती में उनका जुनून था। उन्होंने पंचायत और स्कूल स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा को निखारा। उन्होंने अपने माता-पिता और गुरुजनों को सफलता का श्रेय देते हुए कहा कि यह उनके सपनों की शुरुआत है और वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम कुश्ती में ऊंचा करने का प्रयास जारी रखेंगे।

दक्ष की अगली प्रतियोगिता 2026 में पोलैंड में होने वाली है। बारोटीवाला पहुंचने पर मड़ांवाला में हिमाचल-हरियाणा बॉर्डर पर उनके सम्मान में विशेष स्वागत समारोह आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र के युवा और समाजसेवी शामिल हुए और उन्होंने दक्ष का हौसला बढ़ाया।

Advertisement
Tags :
औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवालागुरनाम ठाकुरग्रीको-रोमन एशियाई कुश्तीदक्ष चंदेल
Show comments