मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

DA Case : मजीठिया के खिलाफ एक्शन, आय से अधिक संपत्ति मामले में 40,000 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल

18 अगस्त को मोहाली की अदालत ने मजीठिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी
Advertisement

DA Case : पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने शुक्रवार को शिरोमणि अकाली दल (शिअद) नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति (डीए) मामले में मोहाली की एक अदालत में 40,000 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया।

पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने 25 जून को मजीठिया को कथित तौर पर मादक पदार्थ के व्यापार से प्राप्त 540 करोड़ रुपये का धनशोधन करने के मामले में संलिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया था। 18 अगस्त को मोहाली की अदालत ने मजीठिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जो फिलहाल पटियाला की नई नाभा जेल में बंद हैं। आरोपपत्र 4 सीलबंद बक्सों में अदालत में लाया गया।

Advertisement

सरकारी वकील फेरी सोफत ने बताया कि आरोपपत्र अदालत में दाखिल कर दिया गया है। मजीठिया के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में सतर्कता ब्यूरो ने दावा किया था कि प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि 540 करोड़ रुपये से अधिक की ‘ड्रग मनी' (मादक पदार्थ से अर्जित राशि) का कई तरीके से धनशोधन किया गया था और कथित तौर पर मजीठिया ने इसमें मदद की थी।

Advertisement
Tags :
Bikram Singh MajithiaBikram Singh Majithia newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsdisproportionate assets caseHindi Newslatest newsMohali courtpunjab newsPunjab Vigilance BureauShiromani Akali Dalदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार