जेके और भारतीय स्टेट बैंक के बाहर लगी भीड़
संगरूर, 16 अप्रैल (निस)
इस वर्ष 3 जुलाई में शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। रजिस्ट्रेशन जेके बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शाखाओं में भी किया जा सकता है।
पटियाला में आज बैंक शाखा के बाहर अफरातफरी का माहौल देखने को मिला, जहां लोग अपने फार्म
जमा कराने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए।
कुछ लोग सुबह से ही बैंक के दरवाजे खुलने का इंतजार करते हुए लंबी लाइन में खड़े दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बैंक अवकाश और वेबसाइट की गड़बड़ियों के कारण भारी भीड़ देखी जा रही है, जिससे ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया में बाधा आ रही है। प्रत्येक बैंक को एक दिन में केवल 30 फॉर्म पंजीकृत करने को कहा गया है। रमेश कुमार नामक व्यक्ति ने कहा कि सरकार को लोगों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए और प्रक्रिया को सुचारू बनाना चाहिए।
अमरनाथ यात्रा पर जाने के इच्छुक तीर्थ यात्री फिटनेस प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए सिविल अस्पताल में भी लम्बी कतारों में खड़े थे।
यात्रा के लिए फिटनेस प्रमाणपत्र भी अनिवार्य है। आज सुबह शहर के विभिन्न हिस्सों में बैंकों के पंजीकरण काउंटरों के बाहर बड़ी संख्या में महिलाएं लंबी कतारों में इंतजार करती देखी गईं। तीर्थयात्रा के लिए पंजीकरण दो मार्गों पर किया जा रहा है।