सीमा पार से हथियारों की तस्करी का पर्दाफाश
सीमा पार से हथियारों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई को और तेज करते हुए अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने अमित सिंह, निवासी गुरु की वडाली, छेहर्टा को गिरफ्तार किया है और 5 ग्लॉक पिस्तौल, 4 मैगजीन और एक मोटरसाइकिल बरामद किया...
Advertisement
सीमा पार से हथियारों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई को और तेज करते हुए अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने अमित सिंह, निवासी गुरु की वडाली, छेहर्टा को गिरफ्तार किया है और 5 ग्लॉक पिस्तौल, 4 मैगजीन और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। यह जानकारी साझा करते हुए डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी अपने सहयोगी गुरप्रीत सिंह उर्फ गिन्नी के साथ मिलकर पाकिस्तान स्थित तस्करों के संपर्क में था, जो पंजाब में शांति और सद्भाव को बिगाड़ने के लिए हथियारों की खेप भेज रहे थे।
Advertisement
Advertisement
×