पुलिस से मुठभेड़ के बाद बदमाश घायल
गत रात माछीवाड़ा साहिब क्षेत्र के गांव खानपुर के जंगल में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। घायल की पहचान कथित रूप से सुपारी किलर शूटर सलीम के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी सलीम को हथियारों की बरामदगी के लिए मौके पर लाया गया था। पुलिस जिला खन्ना के एसपी पवनजीत के अनुसार, कुछ दिन पहले गांव चक्क लोहट के रहने वाले जसप्रीत सिंह को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने रुड़की निवासी सलीम समेत कुछ आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
घटना के दौरान आरोपी सलीम ने जमीन में छिपाये हुए रिवॉल्वर और कारतूस निकाल लिए। इसके बाद उसने थाना इंचार्ज हरविंदर सिंह की सर्विस रिवॉल्वर छीन कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसकी टांग में गोली मार दी। घायल सलीम को मौके पर ही काबू कर लिया गया और इलाज के लिए समराला के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने रिवॉल्वर और मैगज़ीन भी बरामद कर लिए हैं।