Punjab में क्राइम अनकंट्रोल : उम्र का लिहाज भूला बुजुर्ग, 9 वर्षीय बच्ची को घर से उठाकर किया दुष्कर्म
डरी सहमी बच्ची को परिजनों ने अस्पताल में करवाया भर्ती
सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए कानूनों के सख्ती से लागू ना होने के कारण समाज में महिलाओं और बच्चियों के शोषण की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे ही एक मामले में अपनी उम्र का लिहाज न करते हुए करीब 70 वर्षीय बुजुर्ग ने 9 वर्षीय बच्ची को जबरन उसके घर से उठाकर दुराचार की घटना को अंजाम दिया।
घटना के बाद डरी सहमी बच्ची को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार चौथी कक्षा में पढऩे वाली करीब 9 वर्षीय बच्ची के परिजन मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। इसी दौरान गत दिवस दोपहर के समय जब वह बच्ची अपने घर में अकेली थी तो घर के निकट ही रहने वाला 70 वर्षीय बूढ़ा बच्ची को जबरन अपने घर ले आया और उसके साथ दुराचार किया।
शाम को परिजनों के घर पर आने के बाद डरी सहमी बच्ची ने अपनी मां को सारी बात बताई। बच्ची ने मां को यह भी बताया कि इससे पहले भी नवंबर माह में उक्त व्यक्ति उसे इसी प्रकार से उठाकर ले गया था। उसे जान से मारने की धमकी दी थी जिससे डरकर उसने यह बात आज तक किसी को नहीं बताई। घटना के बाद बच्ची को अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
इधर थाना प्रभारी प्रोमिला सिद्धू मौके पर पहुंची और बच्ची और परिजनों से पूछताछ शुरू करते हुए उसका मेडिकल करवाया। उन्होंने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी और बच्ची से दरिंदगी करने वाले को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
शुक्रवार सुबह जब पीड़िता की स्कूली अध्यापिकाओं को जब इस घटना का पता चला तो वे भी बच्ची से मिलने सरकारी अस्पताल पहुंची। दुष्कर्मी को शीघ्र काबू कर उस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है क्योंकि ऐसी घटनाएं समाज में मानसिक विकृति पैदा करती हैं। दुष्कर्मी को कड़ी से कड़ी सजा शीघ्र दी जानी चाहिए।

