हलवारा हवाई अड्डे की मंजूरी का श्रेय हरसिमरत बादल को : अकाली दल
लुधियाना, 29 अप्रैल (निस)
लुधियाना पश्चिम से अकाली दल के उम्मीदवार परउपकार सिंह घुम्मन ने आज आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से छल-कपट की राजनीति से परहेज करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हलवारा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की स्थापना के लिए मंजूरी दिलाने में पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल की भूमिका को मान्यता दी जाए क्योंकि उन्होंने ही इसकी मंजूरी हासिल करने में मुख्य भूमिका निभाई थी। घुम्मन ने आज यहां कहा कि यह बेहद निंदनीय है कि आप और कांग्रेस दोनों हलवारा हवाई अड्डे का श्रेय लेने के लिए आगे अा रहे हैं, जिसकी मंजूरी अकाली दल द्वारा प्राप्त की गई थी। उन्होंने कहा, ‘हवाई अडडे का प्रस्ताव 2019 में ठंडे बस्ते में पड़ा रहा और एक साल तक कोई प्रगति नहीं हुई थी, क्योंकि तत्कालीन कांग्रेस सरकार किसानों से परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण करने के लिए बहुत कम मुआवजा दे रही थी। इसके बाद बीबा बादल ने परियोजना को गति देने के लिए राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ दो बार मीटिंग की, जिसके बाद परियोजना के लिए 161 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गई। इसके बाद बीबा बादल ने केंद्र सरकार से परियोजना को मंजूरी दिलाने के लिए दोबारा हस्तक्षेप किया। उन्होंने कहा कि अगर यह महत्वपूर्ण मंजूरी नहीं मिली होती तो यह परियोजना अब तक नहीं बन पानी थी।’
अकाली नेता ने परियोजना में देरी के लिए आप सरकार की निंदा करते हुए कहा, ‘आप सरकार ने हवाई अड्डे के विकास कार्यों के लिए 45 करोड़ रूपये का भुगतान नहीं किया, जिसकी वजह से इसमें देरी हुई। हवाई अड्डे की स्थापना का श्रेय लेने के बजाय, मुख्यमंत्री भगवंत मान को यह बताना चाहिए कि परियोजना में देरी क्यों हुई।’’