सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर की बनाई फेक आईडी, लोगों से ठग रहे थे पैसे, मां-बेटा गिरफ्तार, एक फरार
कपूरथला/बरनाला,29 अप्रैल (निस)
पंजाब के कपूरथला जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर की फेक आईडी बनाकर लोगों से पैसे ठगने वाले मां और बेटे को पुलिस ने काबू किया है जोकि उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। आरोपियों का तीसरा साथी फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि दोनों मां और बेटा सोशल मीडिया से लोगों से ठगी कर रहे थी। किसी दूसरे की आरोपियों ने फेक आईडी बनाई थी जिससे वह पैसे कमा रहे थे। पुलिस ने थाना साइबर क्राइम में तीन आरोपियों पर पर्चा दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान प्रशांत जुरेल और यशोदा देवी के तौर पर हुई है, तीसरा आरोपी सत्य प्रकाश फरार है। शिकायत के बाद पुलिस ने हरकत में आते तुरंत प्रशांत और उसकी मां यशोदा देवी को काबू कर उनके बैंक अकाउंट फ्रिज करवा दिए। आरोपियों से पुलिस ने वह मोबाइल भी बरामद कर लिए हैं जिनसे वह सोशल मीडिया अकाउंट चलाते थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड लिया है।