लॉरेंस गिरोह पर शिकंजा: दो गैंगस्टर गिरफ्तार, हथियार बरामद
श्री मुक्तसर साहिब पुलिस ने संगठित अपराध पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े दो गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से पांच अवैध पिस्तौल और पांच अतिरिक्त मैगज़ीन बरामद की हैं। इनमें चार...
Advertisement
श्री मुक्तसर साहिब पुलिस ने संगठित अपराध पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े दो गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से पांच अवैध पिस्तौल और पांच अतिरिक्त मैगज़ीन बरामद की हैं। इनमें चार पिस्तौल 32 बोर और एक पिस्तौल .30 बोर शामिल हैं।
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से यह साफ हुआ है कि दोनों आरोपी गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं और संगठित आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए सक्रिय थे। पुलिस को संदेह है कि वे राज्य में आपराधिक नेटवर्क को और मजबूत करने की कोशिश कर रहे थे।
Advertisement
डीजीपी ने बताया कि मुक्तसर पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी, जिसके बाद तत्काल छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के बाद और भी हथियार बरामद होने की संभावना है।
Advertisement