Cow Died Case: फगवाड़ा में श्री कृष्णा गोशाला में 10 गउओं की मौत, हिंदू संगठनों में रोष, बाजार करवाया बंद
जहरीला चारा देने की आशंका, कई गउओं की हालत गंभीर, डाक्टरों की टीम कर रही जांच
बरनाला/फगवाड़ा, रविन्द्र शर्मा/निस
Cow Died Case: कपूरथला जिले के फगवाड़ा से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मेहली गेट में उस समय लोगों में आक्रोश फैल गया जब एक के बाद एक कई गायों की मौत हो गई।
श्री कृष्णा गौशाला शिव मंदिर, तालाब अरोड़ियां में अचानक कई गउओं की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सोमवार को गौशाला) मे गऊएं तड़पने लगी। इससे 10 गउओं की मौत हो गई, वहीं कइयों की हालत गंभीर है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि शरारती तत्वों ने गऊओं को कुछ जहरीली चीज खिला दी है। वहीं, इसका पता लगते ही इलाके में रोष फैल गया। मेहली गेट में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। हिंदू संगठनों ने फगवाड़ा शहर की दुकानें पूर्ण रूप से बंद कर दीं हैं।
एसपी फगवाड़ा रूपिन्द्र कौर भट्टी ने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार गौशाला में दस गउओं की मौत हो गई है। कइयों की हालत गंभीर है जिनका इलाज चल रहा है। सरकारी डाक्टरों की टीम जांच कर रही है।
अभी तक की जानकारी के अनुसार लग रहा है कि किसी ने गऊओं को कुछ जहरीली चीज दी है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद लगेगा। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।