मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मैरिज पैलेस से कार में लौट रहे दंपति पर हमला, पत्नी की हत्या; पति गंभीर

लुधियाना, 17 फरवरी (निस) लुधियाना-मालेरकोटला राज मार्ग पर स्थित एक मैरिज पैलेस में खाना खाकर अपनी कार में लौट रहे एक दंपति को कथित रूप से बदमाशों के एक गिरोह ने रास्ते में घेर कर पति को बेहोश कर दिया...
Advertisement

लुधियाना, 17 फरवरी (निस)

लुधियाना-मालेरकोटला राज मार्ग पर स्थित एक मैरिज पैलेस में खाना खाकर अपनी कार में लौट रहे एक दंपति को कथित रूप से बदमाशों के एक गिरोह ने रास्ते में घेर कर पति को बेहोश कर दिया और उसकी पत्नी को पीट-पीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। पत्नी ने बाद में एक स्थानीय अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतका की पहचान लिप्सी के रूप में हुई है। वह दो बच्चों की मां थी, जबकि घायल पति का नाम अशोक मित्तल है। घटना शनिवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे की है। मामले का कोई भी सुराग न लगा पाने को लेकर मृतका के परिजनों नें आज कई घंटे दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सामने धरना देकर यातायात ठप किया। महिला के चाचा रौकी, जो दुखांत घटना की सूचना मिलते ही परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मानसा से यहां पहुंच़े, ने बताया कि उन्होंने पुलिस को स्पष्ट रूप से कह दिया है कि जितनी देर मामला दर्ज नहीं होता और आरोपी गिरफ्तार नहीं होते तब तक वह मृत लिप्सी (33) का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। उन्होंने यह धमकी भी दी है कि सोमवार सुबह तक यदि पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की तो सुबह यहां लुधियाना-फिरोजपुर मार्ग पर धरना दिया जायेगा। उनका आरोप है कि पुलिस राजनीतिक दबाव में आकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर रही ।

Advertisement

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी नें बताया कि मामले की विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है और वह सही दिशा में चल रही है । उनका दावा है कि आरोपियों को जल्द काबू करने का प्रयास है। जानकारी अनुसार पुलिस नें घटनास्थल से मोबाइल फोनों पर हूई कॉल्स को टावर डम्प की सहायता से खंगालना शुरू कर दिया है।

Advertisement