Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Punjab Result: जालंधर से चरणजीत सिंह चन्नी जीते, पटियाला से प्रणीत कौर की करारी शिकस्त

Punjab Loksabha Election Result 2024 : संगरूर से ‘आप' के गुरमीत सिंह मीत हेयर ने सुखपाल खैहरा को हराया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फोटो। पीटीआई फाइल
Advertisement

दैनिक ट्रिब्यून टीम/एजेंसियां

चंडीगढ़/मोहाली, 4 जून

Advertisement

Punjab Loksabha Election Result 2024: पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भाजपा के सुशील रिंकू को 1.75 लाख से अधिक मतों से हराया। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ. धर्मवीर गांधी ने 305616 वोट हासिल कर पटियाला संसदीय सीट से जीत हासिल की। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को हराया है। आम आदमी पार्टी के डॉ. बलबीर सिंह को 290785 वोट मिले हैं। भाजपा प्रत्याशी प्रणीत कौर तीसरे स्थान पर रहीं, उन्हें 288998 वोट मिले।

उधर, लोकसभा हलका फतेहगढ़ साहिब से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अमर सिंह ने चुनाव जीत लिया है। संगरूर से ‘आप' के गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कांग्रेस के सुखपाल खैहरा को हराया। वहीं श्री आनंदपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार विजय इंद्र सिंगला 40, 358 वोट हासिल करके मलविंदर सिंह कंग से करीब 5000 वोट से आगे चल रहे हैं। दूसरे स्थान पर आम आदमी पार्टी के मलविंदर सिंह कंग को अभी तक 35,346 वोट मिले जबकि तीसरे स्थान पर भारतीय जनता पार्टी के डॉक्टर सुभाष शर्मा 35, 007 और प्रोफेसर प्रेम सिंह चंदू माजरा (शिरोमणि अकाली दल) को 15, 185 वोट मिले हैं। निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे कट्टरपंथी सिख उपदेशक अमृतपाल सिंह खडूर साहिब सीट से आगे हैं, जबकि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के दो हत्यारों में से एक का बेटा सरबजीत सिंह खालसा फरीदकोट सीट से आगे है।निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल बठिंडा लोकसभा सीट से अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी और ‘आप' प्रत्याशी गुरमीर सिंह खुड़ियां से शुरुआती रुझानों में पीछे हैं।

Advertisement
×