Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कांट्रेक्ट किलिंग की साजिश की नाकाम

कमिश्नर स्वप्न शर्मा की देखरेख में गठित तीन कमेटियों ने कांट्रेक्ट किलिंग की एक बड़ी साजिश को नाकाम करने का दावा किया है। स्वप्न शर्मा ने बताया कि प्रेम सिंह बब्बर नामक एक व्यक्ति ने पुलिस से संपर्क कर अपनी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कमिश्नर स्वप्न शर्मा की देखरेख में गठित तीन कमेटियों ने कांट्रेक्ट किलिंग की एक बड़ी साजिश को नाकाम करने का दावा किया है। स्वप्न शर्मा ने बताया कि प्रेम सिंह बब्बर नामक एक व्यक्ति ने पुलिस से संपर्क कर अपनी जान व माल की सुरक्षा की मांग की थी, क्योंकि कुछ आरोपियों द्वारा उसकी हत्या की योजना बनाई जा रही थी, जिससे वह अवगत था। इस सूचना के आधार पर एसीपी डिटेक्टिव-1 हर्षप्रीत सिंह, सीआईए इंचार्ज कुलवंत सिंह व थाना सदर की एसएचओ अवनीत कौर के नेतृत्व में टीमें गठित की गईं। थाना सदर, लुधियाना में गत 16 जुलाई को एफआईआर नंबर 149 दर्ज की गई जिसमें आरोपी अमित कुमार, सिमरनजीत सिंह उर्फ बग्गा, तजिंदर सिंह उर्फ पाला, लखा और किशन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि अमित कुमार ने ही बाकी आरोपियों को प्रेम सिंह की हत्या के लिए उकसाया और उन्हें 3 लाख रुपये की सुपारी भी दी। पुलिस टीमों ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया और उनके कब्जे से 2 लाख 70 हजार रुपये, अवैध हथियार बरामद किए जिनसे हत्या की साजिश रची गई थी। उन्होंने आगे बताया कि मास्टरमाइंड अमित कुमार पुत्र विजय कुमार पर पहले से ही गम्भीर अपराधिक प्रवृत्ति के दो मामले दर्ज हैं। वहीं, सिमरनजीत सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व भादंसं की धारा 379बी के तहत तीन एफआईआर दर्ज हैं।

Advertisement
Advertisement
×