मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

संगरूर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण जल्द होगा शुरू : भगवंत मान

मुख्यमंत्री ने 7 जिलों में सीवरेज की सफाई के लिए मशीनों को दिखाई हरी झंडी
संगरूर में रविवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान सफाई करने वाली अत्याधुनिक मशीनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए। -निस
Advertisement

संगरूर, 23 फरवरी (निस)

पंजाब के शहरों की साफ-सफाई और सीवरेज की सुचारू व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने रविवार को 7 जिलों में सीवरेज लाइनों की सफाई बेहतर तरीके से करने के लिए सुपर सक्शन-कम-जेटिंग मशीन सहित 216 अत्याधुनिक मशीनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Advertisement

इसके उपरांत यहां रणबीर कॉलेज संगरूर में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने बताया कि 7 जिलों संगरूर, बरनाला, बठिंडा, मलेरकोटला, मानसा, पटियाला और फतेहगढ़ साहिब में सफाई के लिए 14.30 करोड़ रुपए की लागत से मशीनरी खरीदी गई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि पंजाब के विभिन्न शहरों में सफाई सुविधाओं के लिए 40 करोड़ रुपए की लागत से 730 मशीनें खरीदी गई हैं।

उन्होंने कहा कि विभिन्न शहरों के लिए यह अत्याधुनिक सुपर सक्शन-कम-जेटिंग मशीनरी खरीदी गई हैं। उन्होंने कहा कि ये मशीनें शहरों में सीवरेज लाइनों की सफाई का काम करने में बहुत मददगार साबित होंगी। मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि सीवरेज की सफाई के लिए नई मशीनें आने से अब सफाई कर्मियों को सीवरेज साफ करने के लिए मैनहोल में नहीं उतरना पड़ेगा बल्कि उन्हें मशीनों से सीवरेज की सफाई करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह मशीन सीवरेज की समस्या दूर करने में बहुत सहायक होगी जिससे शहरवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।

संगरूर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री ने बताया कि इस कॉलेज के निर्माण के लिए सभी अड़चनें दूर कर दी गई हैं और जल्द ही यह प्रोजेक्ट शुरू हो जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ स्वार्थी लोगों ने अपने निजी हित पूरे करने के लिए इस कॉलेज का काम रोकने में रुकावट डाली थी जो सरकार के प्रयास से दूर कर दी गई है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इस कॉलेज का निर्माण शुरू हो जाएगा।

शहरों में सफाई पर सरकार का विशेष ध्यान

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज कहा कि पंजाब के शहरों की सफाई की ओर विशेष तौर पर ध्यान दिया जा रहा है और सभी शहरों को जल्द ही ऐसी आधुनिक मशीनें मुहैया करवाई जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के शहरों की आबादी बढ़ने के साथ उस रफ्तार से सुविधाएं नहीं बढ़ीं जिससे बड़े शहरों में सफाई की बहुत सारी समस्याएं पेश आ रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जल्द ही इन शहरों को नई मशीनें मुहैया करवाई जाएंगी ताकि शहरों में सफाई की सुचारू अवस्था को सुनिश्चित किया जा सके।

बरनाला में पहला वृद्धाश्रम तैयार, जल्द सीएम करेंगे उद्घाटन

बरनाला (निस): जिले का पहला बाबा फूल सरकारी वृद्ध आश्रम पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है जोकि तपा में है। इसका उद्घाटन सीएम भगवंत मान करेंगे। इसे लेकर प्रशासन की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बता दें कि इस वृद्धाश्रम की क्षमता 72 बेड की है। इसका डीसी पूनमदीप कौर ने भी कुछ दिन पहले तैयारियों का जायजा लिया था। बता दें कि इसकी देखरेख सामजिक सुरक्षा विभाग की तरफ से की जाएगी। जिला सामजिक सुरक्षा अधिकारी तेवासप्रीत कौर ने कहा कि सीएम मान के आने की अाधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

Advertisement
Show comments