बाढ़ पीड़ित पशुओं के लिए चारे का ट्रक साथियों के साथ रवाना करते हलका विधायक गुरदेव सिंह देव मान।
पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के खेल विभाग ने ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ को समर्पित करते हुए यूनिवर्सिटी कैंपस में क्रॉस-कंट्री अंतर-काॅलेज दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित कीं, जिनमें विभिन्न काॅलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। खेल विभाग की डायरेक्टर डॉ. गुरदीप कौर रंधावा ने बताया कि महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को समर्पित इस अवसर पर लड़कियों का हॉकी मैच भी करवाया गया और विद्यार्थियों ने नशे के विरुद्ध जागरूकता फैलाने के लिए रैली भी निकाली। यूनिवर्सिटी के कानून विभाग से डॉ. भूपिंदर सिंह विर्क इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को अपनी जीवनशैली में खेलों को दृढ़ता से शामिल करने और नशों से दूर रहने का संदेश दिया। उन्होंने खेल विभाग द्वारा आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों और विभाग से प्रशिक्षण लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियां हासिल करने वाले खिलाड़ियों का उल्लेख करते हुए विभाग की सराहना की।