कांग्रेस ने एकजुट होकर की मतदाताओं से आशु को जिताने की अपील
लुधियाना, 16 जून (निस)
लुधियाना विधानसभा हलका पश्चिम उपचुनाव के अंतिम चरण में कांग्रेस नेतृत्व ने एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण आशु के समर्थन में एक स्वर में कहा कि यह उपचुनाव 2027 के विधानसभा चुनाव की राह तय करेगा। सोमवार को पंजाब कांग्रेस प्रभारी एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सह प्रभारी रविंदर दलवी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग, नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा, सांसद किशोरी लाल, सांसद अमर सिंह, हिमाचल के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व विधायक राकेश पांडे, पूर्व विधायक सुरिंदर डाबर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजय तलवार, पूर्व विधायक बलविंदर बैंस ब्रदर्स, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुरशरण कौर रंधावा, पूर्व विधायक कुलदीप सिंह वैद, पूर्व मंत्री मलकीत सिंह दाखा, पूर्व विधायक दलविंदर गोल्डी, विधानसभा पश्चिम कोऑर्डिनेटर रमेश जोशी और कांग्रेस नेता केके बावा ने एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण के पक्ष में वोट मांगे। पंजाब कांग्रेस प्रभारी भूपेश बघेल, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग और नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि बदलाव के नाम पर नए पंजाब के सपने दिखाकर पंजाब को गुलाम बनाने वाले बाहरी लोगों से हर पंजाबी छुटकारा चाहता है। शहरी विकास के नाम पर कृषि आधारित राज्य की 24 हजार एकड़ जमीन लूटकर खेती को बर्बाद करने की साजिश रची जा रही है।