कांग्रेस का ‘ टैलेंट हंट मॉडल ’ लॉन्च : जिला अध्यक्ष पद के लिए नामांकन खुले
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने हमीरपुर में प्रेसवार्ता के दौरान संगठन को मजबूत बनाने के लिए नई पहल ‘टैलेंट हंट मॉडल’ की घोषणा की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कांग्रेस के दरवाज़े हर समय खुले हैं, लेकिन पार्टी में वापसी केवल बिना शर्त संभव होगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा डर और लालच के सहारे नेताओं को अपने साथ जोड़ने का प्रयास करती है, परंतु कई नेता वहां घुटन महसूस कर दोबारा कांग्रेस की ओर लौटना चाहते हैं।
बिना शर्त कांग्रेस में वापसी, विचारधारा से निष्ठा अनिवार्य
गोहिल ने कहा कि कांग्रेस हमेशा संवाद और लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित राजनीति को बढ़ावा देती है। यदि कोई नेता कांग्रेस की विचारधारा के प्रति निष्ठा दिखाते हुए वापस आना चाहता है, तो पार्टी उसका स्वागत करेगी। उन्होंने दोहराया कि कांग्रेस किसी भी तरह की शर्तों पर वापसी स्वीकार नहीं करेगी।
हमीरपुर में लागू होगा नया ‘टैलेंट हंट मॉडल’
संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने के लिए कांग्रेस ने टैलेंट हंट मॉडल शुरू किया है। इसके तहत जिला अध्यक्ष का चयन पारंपरिक नियुक्तियों से हटकर कार्यकर्ताओं की राय, तकनीकी मूल्यांकन और योग्यता आधारित प्रक्रिया के माध्यम से होगा।
गोहिल ने बताया कि प्रत्येक जिले में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी बनाई जाएगी, जिसमें सक्रिय और अनुभवी जमीनी कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाएगा। यह कमेटी कार्यकर्ताओं की कार्यशैली, रिपोर्ट और सुझावों को शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाएगी।
उन्होंने कहा कि गुजरात अध्यक्ष बनने से पहले उन्हें राहुल गांधी की मौजूदगी में तीन दिन की विशेष ट्रेनिंग दी गई थी, जिसके बाद दस दिनों तक विस्तृत प्रशिक्षण चला। अब इसी मॉडल को पूरे देश में लागू किया जा रहा है।
कांग्रेस का ‘ टैलेंट हंट मॉडल ’ लॉन्च-जिला अध्यक्ष पद के लिए नामांकन आज से
गोहिल ने घोषणा की कि हमीरपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष के इच्छुक कार्यकर्ता आज से नामांकन फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध रहेगा और इसकी प्रति पीसीसी कोऑर्डिनेटर को भी भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी, ऑनलाइन मॉनिटरिंग आधारित और योग्यता केंद्रित रहेगी।
स्थानीय भावनाओं का सम्मान, अग्निवीर योजना समाप्त करने की मांग
हमीरपुर की सैन्य परंपरा की सराहना करते हुए गोहिल ने कहा कि यह क्षेत्र देश की सेना में सर्वाधिक जवान भेजता है। इसलिए यहां की भावनाओं को गंभीरता से सुना जाना चाहिए। उन्होंने फिर से अग्निवीर योजना समाप्त कर नियमित सेना भर्ती बहाल करने की मांग उठाई।
गोहिल ने बताया कि उन्होंने विभिन्न राज्यों में काम करते हुए 3000 से 5000 कार्यकर्ताओं का विस्तृत डाटा तैयार किया है और अब वही मॉडल हमीरपुर में लागू किया जाएगा, ताकि स्थानीय आवाज सीधे केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंच सके।
इस अवसर पर विधायक सुरेश कुमार, कै. रंजीत सिंह, नरेश चौहान, पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया, मंजीत डोगरा, बृज मोहन सोनी सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहे।
