हिमाचल की आपदा पर कांग्रेस कर रही राजनीति : अनुराग ठाकुर
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदाओं को लेकर कांग्रेस पार्टी पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। शनिवार को जारी प्रेस बयान में ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग केवल दिखावा और घड़ियाली आंसू हैं, क्योंकि 2013 में खुद यूपीए-2 सरकार ने इस प्रावधान को समाप्त कर दिया था।
उन्होंने कहा कि विगत तीन वर्षों से हिमाचल में आपदाओं से भारी नुकसान हुआ है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर संकट में प्रदेश के साथ खड़े रहकर कांग्रेस सरकारों की तुलना में कहीं अधिक सहायता दी है। ठाकुर ने बताया कि मोदी सरकार ने पिछले 11 वर्षों में हिमाचल को एसडीआरएफ के तहत 3190.39 करोड़ और एनडीआरएफ में 2684.879 करोड़ रुपये दिए, जबकि कांग्रेस सरकार ने 10 वर्षों में केवल 947.408 करोड़ और 553.285 करोड़ रुपये ही दिए थे।
वर्ष 2023 की आपदा में केंद्र ने 3146 करोड़ रुपये की सहायता दी, साथ ही हजारों मकानों के पुनर्निर्माण में मदद की। ठाकुर ने कहा कि वे व्यक्तिगत तौर पर भी पीड़ितों को आर्थिक, चिकित्सीय और घरेलू सहायता प्रदान करते रहे हैं।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश पर एक बहु-क्षेत्रीय टीम गठित की गई है, जो राज्य में आपदाओं की आवृत्ति और तीव्रता का अध्ययन कर दीर्घकालिक समाधान सुझाएगी। ठाकुर ने विश्वास जताया कि मोदी सरकार भविष्य में भी हिमाचल की हरसंभव मदद करती रहेगी।