आपदा में भी भ्रष्टाचार की सीमाएं लांघ गई कांग्रेस सरकार : जयराम ठाकुर
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान कांग्रेस सरकार और स्थानीय विधायक पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा की तरह वर्तमान कांग्रेस सरकार भी प्रदेश के लिए एक "आपदा" बन चुकी है।
जयराम ठाकुर ने धर्मपुर और चोलथरा में आयोजित जनसभाओं में कहा कि दिसंबर 2022 में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से प्रदेश लगातार आपदाओं से जूझ रहा है, और सरकार की तैयारी पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने आपदा राहत के नाम पर 4500 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा तो कर दी, लेकिन जमीनी स्तर पर यह सहायता आम लोगों तक नहीं पहुंची।
आपदा में अवसर तलाश रही है कांग्रेस सरकार
जयराम ठाकुर ने कहा, "आज प्रदेश में स्थिति यह है कि सत्ता में बैठे लोग आपदा को अवसर में बदलने में लगे हैं। भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है। ऊपर से नीचे तक पूरा तंत्र लूट में शामिल है। धर्मपुर के कांग्रेस विधायक ने अढ़ाई साल में करोड़ों की कोठी खड़ी कर ली है, जो अपने आप में बहुत कुछ कहती है।"
'तबाही ने इलाके से विकास छीना, कांग्रेस ने किया आपदा में भी भ्रष्टाचार'
उन्होंने दावा किया कि उनके अपने क्षेत्र सराज को इस आपदा ने 30 साल पीछे धकेल दिया है और धर्मपुर भी 10 साल पीछे चला गया है। साथ ही, सराज में मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए बयानों पर भी उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि "शिमला में जाकर सीएम कहते हैं सराज में बहुत काम हुआ है और सराज में आकर कहते हैं कि कुछ नहीं किया गया।"
आपदा में भी भ्रष्टाचार , पेखू बेला प्रोजेक्ट भ्रष्टाचार का अड्डा
जयराम ठाकुर ने राज्य में भ्रष्टाचार के कई कथित उदाहरण गिनाते हुए कहा कि पेखू बेला सोलर प्रोजेक्ट में हुए घोटालों ने एक ईमानदार इंजीनियर विमल नेगी की जान ले ली, और यह प्रोजेक्ट अब बाढ़ में डूब चुका है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कुछ करीबी अधिकारी टेंडर को लेकर अधिकारियों को धमका रहे हैं और पूरी प्रशासनिक गरिमा तार-तार हो रही है।
राहत राशि वितरित, संस्थानों के स्थानांतरण पर जताई आपत्ति
इस मौके पर जयराम ठाकुर ने भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से जुटाई गई राहत राशि 84 आपदा प्रभावित परिवारों को वितरित की। उन्होंने अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी को नेरचौक से स्थानांतरित किए जाने के फैसले की निंदा करते हुए कहा कि सरकार अब संस्थानों के स्थानांतरण का नया ट्रेंड शुरू कर रही है।
सराज की जनता की ओर से आभार
जयराम ठाकुर ने कहा कि धर्मपुर ने जिस तरह सराज की आपदा में मदद की, उसके लिए वह क्षेत्र की जनता की ओर से आभार व्यक्त करते हैं। इस मौके पर पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, विधायक दलीप ठाकुर, भाजपा नेता रजत ठाकुर, और भाजपा नेत्री वंदना गुलेरिया भी उपस्थित रहीं।