कांग्रेस पंजाब से गैंगस्टरवाद खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध : बाजवा
अबोहर, 13 जुलाई (निस)
पंजाब विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि पंजाब ने पहले 15 वर्षों तक आतंकवाद का दंश झेला और कांग्रेस की सरकार ने इस पूरी तरह से समाप्त किया। इसी प्रकार से अब गैंगस्टरवाद को भी कांग्रेस पार्टी खत्म करने के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है। ताकि पंजाब में फिर से खुशहाली का माहौल कायम किया जा सके। बाजवा रविवार को दिवंगत संजय वर्मा को श्रद्धांजलि देने के बाद पूर्व विधायक डा. महेन्द्र रिणवा के निवास स्थान पर पत्रकारों से बात कर रहे थे।
रिणवा ने कहा कि अबोहर के संजय वर्मा परिवार ने टेलरिंग की दुनियां में पंजाब का नाम रोशन किया और उन्होंने अपने प्रतिष्ठान पर करीब 600 लोगों को रोजगार दिया। लेकिन मौजूदा सरकार के संरक्षण में पल रहे गैंगस्टरों ने संजय वर्मा की गोलियां मार कर निर्मम हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि पंजाब के होनहार युवा सिद्धू मूसेवाला से लेकर कारोबारी संजय वर्मा तक पंजाब में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही है। उनके साथ पूर्व विधायक डॉ. महिंद्र रिणवा, सिद्धू मूसेवाला के पिता स. बलकौर सिंह, पूर्व विधायक प्रकाश सिंह भट्टी, राजिंद्र दीपा, सुधीर नागपाल आदि मौजूद थे।