मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कंप्यूटर टीचर्स 2 मार्च को संगरूर में सीएम आवास का करेंगे घेराव

संगरूर, 21 फरवरी (निस) कंप्यूटर टीचर्स भूख हड़ताल कमेटी पंजाब की बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ सचिवालय में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में सब कमेटी और शिक्षा मंत्री के साथ लिखित पैनल मीटिंग तय हुई थी। इससे पंजाब के...
Advertisement

संगरूर, 21 फरवरी (निस)

कंप्यूटर टीचर्स भूख हड़ताल कमेटी पंजाब की बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ सचिवालय में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में सब कमेटी और शिक्षा मंत्री के साथ लिखित पैनल मीटिंग तय हुई थी। इससे पंजाब के 6640 कंप्यूटर शिक्षकों को उम्मीद की किरण जगी थी, लेकिन बिना कोई सूचना दिए यह पैनल बैठक रद्द कर दी गई। इससे कंप्यूटर शिक्षकों में भारी रोष है और उन्होंने 2 मार्च को संगरूर में मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर रैली करने का एेलान किया है। शुक्रवार को संघर्ष कमेटी के राज्य नेता परमवीर सिंह, प्रदीप मलूका, जोनी सिंगला, नरदीप शर्मा, राजवंत कौर, सुनीत सरीन, रघुबीर सिंह, करमजीत पुरी, गगनदीप सिंह, प्रदीप बब्बेहाली, गुरदीप चंद, जसपाल सिंह, लखविंदर सिंह, गुरबख्श लाल ने बताया कि कंप्यूटर शिक्षक बीते 174 दिनों से संगरूर के डीसी दफ्तर के सामने बैठे हुए हैं।

Advertisement

Advertisement
Show comments