मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

वास्तविक जीवन में गणित की खोज विषय पर प्रतियोगिता आयोजित

पीएमएन कॉलेज के गणित विभाग ने आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) के सहयोग से ‘वास्तविक जीवन में गणित की खोज’ विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया। प्रिंसिपल डॉ. चंद्र प्रकाश गांधी के नेतृत्व और विभागाध्यक्ष डॉ. वंदना गुप्ता की देखरेख में...
राजपुरा के पीएमएन कॉलेज में प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित करते कॉलेज प्रबंधक। -निस
Advertisement

पीएमएन कॉलेज के गणित विभाग ने आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) के सहयोग से ‘वास्तविक जीवन में गणित की खोज’ विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया। प्रिंसिपल डॉ. चंद्र प्रकाश गांधी के नेतृत्व और विभागाध्यक्ष डॉ. वंदना गुप्ता की देखरेख में हुए इस आयोजन का उद्देश्य कक्षा के बाहर गणित के व्यावहारिक महत्व को प्रस्तुतियों के माध्यम से उजागर करना था। प्रतियोगिता में 17 टीमों ने भाग लिया। बीएससी (सीएस) प्रथम वर्ष की मंजीत व कनिका प्रथम, बीए तृतीय वर्ष की अनुष्का व कोमल द्वितीय और बीए प्रथम वर्ष की सिमरत तृतीय स्थान पर रहीं। जशनप्रीत, रेणु, अंकिता, कृतिका व प्रिंस को सांत्वना पुरस्कार मिले। निर्णायक मंडल में डॉ. गुरनिंदर सिंह, डॉ. गगनदीप कौर और डॉ. हरप्रीत कौर शामिल थे। मंच संचालन प्रो. दीपिका कथूरिया ने किया, जबकि प्रो. गीतिका गुडवानी और प्रो. दीपिका चौधरी ने समय संचालन संभाला।

Advertisement
Advertisement
Show comments