मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नैतड़ में बनेगा सामुदायिक भवन

नगर निगम धर्मशाला वार्ड 14 के नैतड़ में स्थानीय निवासियों को जल्द सामुदायिक भवन की सुविधा मिलने जा रही है। बुधवार को विधायक सुधीर शर्मा ने भवन निर्माण की आधारशिला रखी और बताया कि निर्माण कार्य के लिए चार...
Advertisement

Advertisement

नगर निगम धर्मशाला वार्ड 14 के नैतड़ में स्थानीय निवासियों को जल्द सामुदायिक भवन की सुविधा मिलने जा रही है। बुधवार को विधायक सुधीर शर्मा ने भवन निर्माण की आधारशिला रखी और बताया कि निर्माण कार्य के लिए चार लाख रुपये की पहली किश्त जारी कर दी गई है, जबकि शेष राशि भी शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी। विधायक ने धौलाधार कॉलोनी में बन रहे सामुदायिक भवन की छत निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया, जिसके लिए पांच लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने शहीद मेजर दुर्गामल केप्टन दल बहादुर वाटिका में छत की सीलिंग और अत्याधुनिक लाइट्स के जीर्णोद्वार का उद्घाटन किया। शर्मा ने कहा कि धर्मशाला के समग्र विकास के लिए हर संभव प्रयास जारी हैं और किसी भी परियोजना में संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी। 

Advertisement