Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग को सहयोग दें आम लोग : डॉ. रमनदीप कौर

समराला, 2 अप्रैल (निस) गर्मी की शुरुआत होते ही गंदी जगहों पर मक्खियों और मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। घरों के आसपास रुके हुए पानी में मच्छरों के लार्वा पैदा होने लगते हैं, जिससे कई बीमारियों के फैलने की...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जिला कोऑर्डिनेटर बरजिंदर सिंह बराड़ नर्सिंग कॉलेज में डेंगू से बचाव संबंधी ट्रेनिंग देते हुए। -निस
Advertisement

समराला, 2 अप्रैल (निस)

गर्मी की शुरुआत होते ही गंदी जगहों पर मक्खियों और मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। घरों के आसपास रुके हुए पानी में मच्छरों के लार्वा पैदा होने लगते हैं, जिससे कई बीमारियों के फैलने की आशंका हो जाती है, जो मानव स्वास्थ्य के लिए खतरा बन सकती हैं। इन खतरों से बचने के लिए सिविल सर्जन लुधियाना डॉ. रमनदीप कौर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने जिलेभर में डेंगू से बचाव के लिए व्यापक अभियान शुरू कर दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. रमनदीप कौर ने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए जिले भर में विभिन्न नर्सिंग कॉलेजों के विद्यार्थियों को लार्वा की पहचान करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि ये विद्यार्थी स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ घर-घर जाकर लार्वा की पहचान कर सकें और मौके पर ही उसे नष्ट कर सकें, जिससे डेंगू की बीमारी को फैलने से रोका जा सके।

Advertisement

सिविल सर्जन डॉ रमनदीप कौर ने आम जनता से अपील की कि वे स्वास्थ्य विभाग की टीमों का सहयोग करें, ताकि जिले में डेंगू को फैलने से रोका जा सके। डेंगू से बचाव के बारे में जानकारी देते हुए जिला बीसीसी कोऑर्डिनेटर बरजिंदर सिंह बराड़ ने बताया कि डेंगू एक बहुत ही तेजी से फैलने वाली बीमारी है, जो एडीज नामक मच्छर के काटने से होती है। डेंगू का लार्वा घरों के आसपास खड़े साफ पानी में पनपता है। इसलिए कूलरों, गमलों, फ्रिज के पीछे लगी ट्रे आदि में पानी खड़ा न होने दें।

Advertisement

हर शुक्रवार को ‘डेंगू पर वार’ अभियान के तहत घरों में रखे कूलरों, गमलों, फ्रिज की ट्रे, टायरों और छत्तों पर पड़े अन्य सामान, जिनमें पानी जमा होने की संभावना हो, उन्हें अच्छी तरह से साफ कर लेना चाहिए, ताकि उनमें मच्छरों के लार्वा न पनप सकें। उन्होंने आगे कहा कि यदि किसी व्यक्ति को तेज बुखार होता है, तो उसे तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल जाकर मुफ्त जांच और इलाज कराना चाहिए।

Advertisement
×