Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नहरी पानी खेतों तक पहुंचाने के लिए वचनबद्ध : हरपाल चीमा

संगरूर, 2 जून (निस) पंजाब सरकार द्वारा राज्य के हर खेत को नहरी पानी की सुविधा से जोड़ने के प्रयासों के तहत, विधानसभा क्षेत्र दिरबा के गांव जनाल में करीब 2.20 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 17 किलोमीटर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

संगरूर, 2 जून (निस)

पंजाब सरकार द्वारा राज्य के हर खेत को नहरी पानी की सुविधा से जोड़ने के प्रयासों के तहत, विधानसभा क्षेत्र दिरबा के गांव जनाल में करीब 2.20 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 17 किलोमीटर लंबी नहरी पानी की पाइपलाइन का नींव पत्थर कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने रखा। उन्होंने कहा कि इस पाइपलाइन के पूरा होने से करीब 850 एकड़ जमीन को नहरी पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का लक्ष्य है कि नहरी पानी की एक-एक बूंद खेतों तक पहुंचे। इससे जहां भूमिगत जल की बचत होगी, वहीं किसानों के पैसे की भी बचत होगी और जमीन की उपजाऊ शक्ति में वृद्धि होगी। कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि भूमिगत जल की तुलना में नहरी पानी में भूमि के लिए आवश्यक पोषक तत्व अधिक होते हैं।

Advertisement

उन्होंने बताया कि हलके के कई गांवों में नहरी पानी की पाइपलाइनों का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है, जिससे दिरबा क्षेत्र के एक बड़े हिस्से को नहरी पानी की सुविधा मिलेगी और भूमिगत पानी पर निर्भरता कम होगी। भूमिगत पानी की बचत को ध्यान में रखते हुए उन्होंने किसानों से अपील की कि वे धान की सीधी बिजाई को प्राथमिकता दें। हलके में सीधी बिजाई वाले क्षेत्र में पिछले साल भी वृद्धि हुई थी और इस साल और बढ़ोतरी होगी। इस मौके पर ओएसडी तपिंदर सिंह सोही, सरपंच हरप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, गुरतेज सिंह, राज सिंह, नवदीप कौर, हरबियास सिंह, हरप्रीत कौर, हरपिंदर कौर, सिमरजीत सिंह, हरबंस कौर उपस्थित रहे।

Advertisement
×