कर्नल बाठ मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने जांच सीबीआई को सौंपी
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पार्किंग विवाद को लेकर पंजाब के पुलिस कर्मियों की ओर से एक कर्नल पर कथित तौर पर हमला किये जाने के मामले की जांच बुधवार को सीबीआई को सौंपी। यह घटना 13 मार्च की देर रात पटियाला में तब हुई जब कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ और उनका बेटा सड़क किनारे एक ढाबे पर खाना खा रहे थे। हाईकोर्ट ने मामले की जांच को लेकर चंडीगढ़ पुलिस को फटकार लगायी थी। याचिकाकर्ता बाठ के वकील ने बताया कि उनके मुवक्किल ने अपनी नयी याचिका में मामले की स्वतंत्र जांच, अधिमानत: सीबीआई से कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को सुनवाई के बाद जस्टिस राजेश भारद्वाज की अदालत ने मामला सीबीआई को हस्तांरित कर दिया। हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच चंडीगढ़ पुलिस को सौंपी थी और उसे चार महीने के भीतर जांच पूरी करने का निर्देश दिया था। यह जांच चंडीगढ़ के एसपी मंजीत श्योराण के नेतृत्व में एक एसआईटी कर रही थी। याचिका में कहा गया है, ‘इस मामले की जांच 3 अप्रैल, 2025 को चंडीगढ़ पुलिस को सौंपी गयी थी, लेकिन यह अत्यंत निराशा के साथ कहना पड़ रहा है कि प्राथमिकी दर्ज होने के साढ़े तीन महीने से ज़्यादा और चंडीगढ़ पुलिस को जांच सौंपे जाने के तीन महीने बीत जाने के बावजूद, अब तक न तो एक भी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और न ही किसी आरोपी को जांच से संबद्ध किया गया है।’