ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Colonel Assault पटियाला कर्नल हमले में फरार चार पुलिस इंस्पेक्टर ड्यूटी पर लौटे, बठिंडा-लुधियाना में किया गया तबादला

पटियाला में सेना अधिकारी कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ और उनके बेटे अंगद सिंह पर हमले के मामले में नामजद चार पुलिस इंस्पेक्टर ड्यूटी पर लौट आए हैं। घटना के दिन यानी 13 मार्च से ये सभी फरार थे। अब इन्हें...
अस्पताल में उपचाराधीन कर्नल पुष्पिंद्र बाठ की फाइल फोटो
Advertisement

पटियाला में सेना अधिकारी कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ और उनके बेटे अंगद सिंह पर हमले के मामले में नामजद चार पुलिस इंस्पेक्टर ड्यूटी पर लौट आए हैं। घटना के दिन यानी 13 मार्च से ये सभी फरार थे। अब इन्हें निलंबन की स्थिति में बठिंडा और लुधियाना भेजा गया है।

चारों इंस्पेक्टर – हरजिंदर ढिल्लों, हैरी बोपाराय, रॉनी सिंह और शमिंदर सिंह – पर 12 अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर राजिंद्रा अस्पताल के पास एक ढाबे पर पार्किंग विवाद के दौरान कर्नल और उनके बेटे के साथ मारपीट का आरोप है। इस मामले में एफआईआर दर्ज है और अब जांच सीबीआई को सौंप दी गई है।

Advertisement

बताया गया है कि सीबीआई जांच की अधिसूचना जारी होते ही चारों ने संगरूर, बरनाला और मालेरकोटला में अपनी पोस्टिंग पर रिपोर्ट कर दी। हालांकि वे अभी निलंबन में हैं, विभागीय स्तर पर उन्हें बठिंडा और लुधियाना स्थानांतरित कर दिया गया है।

 

Advertisement
Tags :
Colonel AssaultPunjab Policeनिलंबित पुलिसकर्मीपटियाला कर्नल हमलापुलिस मारपीटसीबीआई जांच