Colonel Assault पटियाला कर्नल हमले में फरार चार पुलिस इंस्पेक्टर ड्यूटी पर लौटे, बठिंडा-लुधियाना में किया गया तबादला
पटियाला में सेना अधिकारी कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ और उनके बेटे अंगद सिंह पर हमले के मामले में नामजद चार पुलिस इंस्पेक्टर ड्यूटी पर लौट आए हैं। घटना के दिन यानी 13 मार्च से ये सभी फरार थे। अब इन्हें निलंबन की स्थिति में बठिंडा और लुधियाना भेजा गया है।
चारों इंस्पेक्टर – हरजिंदर ढिल्लों, हैरी बोपाराय, रॉनी सिंह और शमिंदर सिंह – पर 12 अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर राजिंद्रा अस्पताल के पास एक ढाबे पर पार्किंग विवाद के दौरान कर्नल और उनके बेटे के साथ मारपीट का आरोप है। इस मामले में एफआईआर दर्ज है और अब जांच सीबीआई को सौंप दी गई है।
बताया गया है कि सीबीआई जांच की अधिसूचना जारी होते ही चारों ने संगरूर, बरनाला और मालेरकोटला में अपनी पोस्टिंग पर रिपोर्ट कर दी। हालांकि वे अभी निलंबन में हैं, विभागीय स्तर पर उन्हें बठिंडा और लुधियाना स्थानांतरित कर दिया गया है।