ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Colonel Assault Case : कर्नल की पत्नी ने की सीबीआई जांच की मांग, पटियाला के उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

पंजाब पुलिस ने 12 अधिकारियों को कर दिया था निलंबित
Advertisement

चंडीगढ़, 21 मार्च (भाषा)

Colonel Assault Case : सेना के एक कर्नल की पत्नी ने शुक्रवार को पंजाब पुलिस के अधिकारियों पर उनके पति और बेटे के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामले की सीबीआई जांच की मांग उठाई।

Advertisement

चंडीगढ़ में अपने बेटे और एक रिश्तेदार के साथ संबोधित करते हुए जसविंदर कौर बाठ ने पंजाब पुलिस के 12 अधिकारियों पर आरोप लगाया कि उन्होंने उसके पति और बेटे के साथ पार्किंग विवाद को लेकर मारपीट की। कर्नल की पत्नी ने मांग की कि निष्पक्ष जांच के लिए मामले को सीबीआई को सौंप दिया जाए। बाठ ने पटियाला के उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा।

बाठ ने अपने पति की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता के विभिन्न प्रावधानों के तहत तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने, प्राथमिकी में सभी 12 आरोपी पुलिस अधिकारियों के नाम दर्ज करने तथा आरोपी अधिकारियों को पटियाला से तत्काल स्थानांतरित करने की मांग की है। यह घटना 13 और 14 मार्च की रात को हुई, जब कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ और उनका बेटा पटियाला के सरकारी राजिंदर अस्पताल के पास सड़क किनारे स्थित एक भोजनालय में थे।

कर्नल के परिवार ने दावा किया कि जब वे दोनों अपनी कार के बाहर खड़े होकर खाना खा रहे थे, तो सादे कपड़ों में कुछ पुलिस अधिकारी उनके पास आए और कर्नल से कहा कि वे अपनी गाड़ी हटा लें, ताकि वे अपनी गाड़ी खड़ी कर सकें। आरोप है कि जब कर्नल ने उनके इस असभ्य लहजे पर आपत्ति जताई तो एक अधिकारी ने उन्हें मुक्का मार दिया।

अन्य पुलिसकर्मियों ने उनके और उनके बेटे के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। वीरवार को कर्नल के परिवार ने पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात की थी और मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। पंजाब पुलिस ने सोमवार को इस घटना के सिलसिले में 12 अधिकारियों को निलंबित कर दिया था और उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी।

Advertisement
Tags :
Colonel assault caseHindi NewsParking DisputePatiala Colonelpunjab newsPunjab Policeकर्नल मारपीट मामलापंजाब समाचारपटियाला कर्नलहिंदी समाचार