Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अचानक रुका सीएम का काफिला, सड़क सुरक्षा फोर्स कर्मियों से की बात

बरनाला, 21 मार्च (निस) बरनाला जिले के कस्बा हंडियाया के पास बृहस्पतिवार को नेशनल हाईवे पर सीएम भगवंत मान का काफिला अचानक रुक गया। मुख्यमंत्री बठिंडा से चंडीगढ़ जा रहे थे। उन्हें रास्ते में सड़क सुरक्षा फोर्स की गाड़ी पेट्रोलिंग...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बरनाला जिले के कस्बा हंडियाया के पास बृहस्पतिवार को सीएम भगवंत मान सड़क सुरक्षा फोर्स के कर्मचारियों से बातचीत करते हुए। -निस
Advertisement

बरनाला, 21 मार्च (निस)

बरनाला जिले के कस्बा हंडियाया के पास बृहस्पतिवार को नेशनल हाईवे पर सीएम भगवंत मान का काफिला अचानक रुक गया। मुख्यमंत्री बठिंडा से चंडीगढ़ जा रहे थे। उन्हें रास्ते में सड़क सुरक्षा फोर्स की गाड़ी पेट्रोलिंग करते दिखी। इसके बाद सीएम ने एसएसएफ के कर्मचारियों से लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली और उनकी गाड़ी में रखे स्ट्रक्चर व फर्स्ट एड किट देखी। कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि सड़क हादसों में मदद के अलावा गाड़ी पंक्चर होने वालों लोगों की भी वे मदद करते हैं। सीएम ने फोर्स में और भर्ती करने का भी आश्वासन दिया।

Advertisement

सड़क सुरक्षा फोर्स के कर्मचारियों गुरबख्शीश सिंह और नवरीत कौर ने बताया कि एक बार तो वह सीएम के काफिले को देखकर डर गए थे। उन्होंने बताया कि सीएम ने आश्वासन दिया है कि पहले पड़ाव में 1300 कर्मचारियों की सड़क सुरक्षा फोर्स में भर्ती की गई है, अब 500 और भर्तियां की जायेंगी।

Advertisement
×