मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सीएम मान के भाई ने पोस्ट कर पूछा, नालों की सफाई के 250 करोड़ रुपये कहां गए?

पंजाब में बाढ़ से हुए भारी नुकसान के बीच मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के चचेरे भाई ज्ञान सिंह मान की सोशल मीडिया पोस्ट ने राजनीति को गरमा दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बरसाती नालों की सफाई के लिए जारी...
Advertisement

पंजाब में बाढ़ से हुए भारी नुकसान के बीच मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के चचेरे भाई ज्ञान सिंह मान की सोशल मीडिया पोस्ट ने राजनीति को गरमा दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बरसाती नालों की सफाई के लिए जारी किए गए 250 करोड़ रुपये का सही उपयोग नहीं हुआ, जिसके कारण गांवों और शहरों में लोगों के घरों, दुकानों और फसलों को भारी क्षति पहुंची। ज्ञान सिंह मान ने सवाल उठाया कि आखिर यह रकम कहां गई? उन्होंने खासतौर पर बताया कि 40 लाख रुपये जल स्रोत मंत्री वरिंदर गोयल के हलका लहरा के लिए भी जारी किए गए थे। उनकी मांग है कि सरकार पूरे मामले की जांच करवाकर दोषी अधिकारियों और ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई करे।

Advertisement
Advertisement
Show comments