सीएम मान वायरल वीडियो : आरोपी समरा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट
सीएम मान वायरल वीडियो मामला : सीएम भगवंत सिंह मान के कथित वायरल वीडियो मामले में संगरूर जिले के गांव फग्गुवाला निवासी जगमनदीप सिंह उर्फ जगमन समरा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पुलिस की अर्जी पर फरीदकोट की अदालत ने समरा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस इस मामले में लगातार कानूनी कार्रवाई कर रही है और अब अदालत के निर्देश के बाद अगले चरण की कार्यवाही शुरू होगी।
अदालत में इस मामले की सुनवाई 28 अक्तूबर को निर्धारित की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, समरा ने हाल ही में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जिसे पंजाब सरकार ने फर्जी करार दिया है। इस घटना के बाद से ही समरा के खिलाफ पंजाब पुलिस ने मामला दर्ज कर रखा है।
जेल से फरार होकर गया था कनाडा
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, 1 फरवरी 2022 को समरा फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल से इलाज के दौरान जेल कर्मचारियों को चकमा देकर फरार हो गया था। उस समय वह फरीदकोट की केंद्रीय जेल में बंद था और बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फरारी के बाद जेल प्रशासन की शिकायत पर फरीदकोट सिटी थाने में मामला दर्ज किया गया था।
इससे पहले, 28 नवंबर 2020 को फिरोजपुर जिले के तलवंडी भाई थाने में समरा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था। इसी मामले में गिरफ्तार होकर वह जेल में बंद था। फरारी के बाद वह कनाडा चला गया, जहां से अब तक सोशल मीडिया पर सक्रिय है।
कौन हैं जगमन समरा
जगमन समरा का पूरा नाम जगमनदीप सिंह समरा है। वे सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले एक विवादित व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते हैं। उनका संबंध एक प्रतिष्ठित ऐतिहासिक परिवार से है। समरा स्वर्गीय जत्थेदार जंगीर सिंह फग्गुवालिया के दत्तक पुत्र दविंदर सिंह समरा (सेवानिवृत्त प्रिंसिपल) और सुरिंदर कौर (सेवानिवृत्त शिक्षिका) के पुत्र हैं।
जत्थेदार जंगीर सिंह फग्गुवालिया एक स्वतंत्रता सेनानी रहे हैं जिन्होंने देश की आजादी की लड़ाई के दौरान कई वर्ष जेल में बिताए। वे 1954 में पेप्सू विधानसभा और 1967 में पंजाब विधानसभा के सदस्य भी रहे। यह परिवार लंबे समय से कनाडा में बस चुका है।
