बाढ़ प्रभावित टांडा पहुंचे सीएम मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज होशियारपुर जिले के टांडा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने सबसे पहले गांव मियाणी में बने राहत शिविर का निरीक्षण किया, जो सरकारी स्कूल में बाढ़ पीड़ितों के लिए चल रहा है। यहां मान ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार हर जरूरतमंद परिवार के साथ खड़ी है तथा किसी को भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
इसके बाद मुख्यमंत्री रड़ा पुल और धुस्सी बांध पर पहुंचे। उन्होंने किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं। मान ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों की फसल और जमीन को हुए नुकसान का शीघ्र आकलन कर रिपोर्ट सौंपी जाए, ताकि समय पर मुआवजा दिया जा सके।
मान ने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत और पुनर्वास कार्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने प्रशासन को स्पष्ट आदेश दिए कि किसी भी तरह की राहत सामग्री या चिकित्सीय सुविधा की कमी नहीं होनी चाहिए।