मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सीएम मान ने ग्रामीणों संग पेड़ों की छांव तले की सीधी बातचीत

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शनिवार को समराला के ग्रामीणों के साथ पेड़ों की छांव में बैठकर संवाद किया। ‘रंगला पंजाब’ के विजन को लेकर हुए इस खुले संवाद में उन्होंने जनता से सुझाव लिए और सरकार की...
समराला में रविवार को ग्रामीणों से बातचीत करते सीएम भगवंत मान। -निस
Advertisement

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शनिवार को समराला के ग्रामीणों के साथ पेड़ों की छांव में बैठकर संवाद किया।

‘रंगला पंजाब’ के विजन को लेकर हुए इस खुले संवाद में उन्होंने जनता से सुझाव लिए और सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने बताया कि नहरों के जरिए सिंचाई का दायरा 21 फीसदी से बढ़कर अब 63 फीसदी हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस बार धान की बुवाई एक जून से शुरू करने की अनुमति दी गई, ताकि कटाई के समय अधिक नमी से फसल को नुकसान न हो। साथ ही केंद्र सरकार से धान खरीद 15 दिन पहले, यानी 15 सितंबर से शुरू करने की अपील की गई है।

मुख्यमंत्री ने युवाओं को नशे से दूर रखने की बात कहते हुए कहा कि वह उनके हाथ में सिरिंज नहीं, टिफिन देखना चाहते हैं।

अब तक 55,000 युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गई हैं। नशा माफिया के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करते हुए कई तस्करों की संपत्तियां जब्त की गई हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना का ज़िक्र करते हुए कहा कि हर पंजाबी परिवार को 10 लाख तक का कैशलेस इलाज मिलेगा।

Advertisement
Show comments