हियाना-मंदौर-अजनौदा मार्ग की जांच में जुटा सीएम फ्लाइंग स्क्वायड
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई उनकी पटियाला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की नोडल वालंटियर टीम की रिपोर्ट के आधार पर की गई है। टीम ने सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए रिपोर्ट दी थी। उन्होंने कहा कि यदि जांच में लापरवाही या घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल साबित हुआ तो संबंधित ठेकेदार और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने राज्यभर में लोक निर्माण विभाग और मंडी बोर्ड द्वारा बनाई जा रही सड़कों की निगरानी बढ़ा दी है। अब हर निर्माण एजेंसी को पांच साल तक सड़क की देखरेख और मरम्मत की जिम्मेदारी दी गई है, ताकि लोगों को टिकाऊ और बेहतर सड़कें मिल सकें।
लोक निर्माण विभाग पटियाला के अधीक्षक अभियंता और सीएम फ्लाइंग स्क्वायड के सदस्य मनप्रीत सिंह दुआ ने बताया कि सड़क के तीन नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित एजेंसी को सड़क की मरम्मत और गुणवत्ता सुधार के लिए समयबद्ध निर्देश जारी किए गए हैं।
