Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पैतृक गांव सतोज में सीएम भगवंत मान का दौरा : कबड्डी का पुनरुद्धार और ग्रामीण विकास पर खास जोर

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान रविवार को अपने पैतृक गांव सतोज पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों और फूलमालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। भावुक अंदाज में सीएम ने कहा कि वे यहां मुख्यमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि अपने चाचा-चाची, भाई-बहनों...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
धूरी में रविवार को दो नई सड़कों के प्रोजेक्ट का शुभारंभ करते मुख्यमंत्री भगवंत मान। – निस
Advertisement
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान रविवार को अपने पैतृक गांव सतोज पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों और फूलमालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। भावुक अंदाज में सीएम ने कहा कि वे यहां मुख्यमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि अपने चाचा-चाची, भाई-बहनों और गांव के बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने आए हैं। उन्होंने बताया कि जो पेड़ धरती से गहरे जुड़े होते हैं, वे सदियों तक हरे-भरे रहते हैं। उसी तरह वह खुद को सतोज का एक आम निवासी मानते हैं और जब भी मौका मिलता है, अपने गांव आकर लोगों के बीच बैठते हैं।

सीएम भगवंत मान ने छोटे भार वर्ग की कबड्डी के पुनरुद्धार का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि यह पारंपरिक खेल धीरे-धीरे लुप्त होता जा रहा है, लेकिन सतोज से इसकी नई शुरुआत होगी ताकि युवाओं को खेल के माध्यम से जोड़कर नशे से दूर रखा जा सके। इसके लिए उन्होंने पंचायत को 1 करोड़ 78 लाख रुपये का चेक सौंपा और गांव में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया।

Advertisement

नशे के खिलाफ चल रहे अभियान की सफलता पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को खेलों में व्यस्त रखना नशामुक्त समाज का स्थायी रास्ता है। उन्होंने ग्रामीणों से जल्द बच्चों के लिए दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित करने की अपील की और विभिन्न योजनाओं के लिए 5-5 लाख रुपये के चेक वितरित किए।

शहीद भगत सिंह ढढोगल को श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री मान ने गांव ढढोगल में प्रजामंडल के महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह ढढोगल की 87वीं बरसी पर श्रद्धांजलि दी। शहीदी स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद उन्होंने इलाके की दो नई सड़कों का शिलान्यास किया और इन्हें शहीद के नाम समर्पित करने की घोषणा की। इन परियोजनाओं पर 17.21 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

सीएम ने बताया कि पंजाब में 19 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण होगा और इनका रखरखाव करने वाली कंपनियां अगले पांच वर्षों तक जिम्मेदारी लेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि खेतों तक नहरी पानी की पहुंच 21 प्रतिशत से बढ़ाकर 63 प्रतिशत कर दी गई है।

सीएम भगवंत मान ने गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस को राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की मांग की। इसके लिए 55 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया है। लगभग 140 स्थानों की पहचान की गई है, जहां धार्मिक आयोजन होंगे और समग्र विकास कार्य कराए जाएंगे। श्रीनगर से दिल्ली के चांदनी चौक तक समारोह आयोजित करने की योजना है।

सीएम ने कहा कि पंजाब की धरती शहादतों से भरी हुई है और स्वतंत्रता के बाद के हालात पर शहीद भगत सिंह की चिंताएं आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने लोगों से गुरु नानक देव जी के संदेश पानी, हवा और धरती की रक्षा को अपने जीवन में अपनाने की अपील की।

Advertisement
×