60,000 रुपये की रिश्वत लेता क्लर्क काबू
सतर्कता ब्यूरो ने ज़िला विकास एवं पंचायत कार्यालय में तैनात क्लर्क बलवंत सिंह को 60,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। राज्य सतर्कता ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को शिकायतक के बाद गिरफ्तार किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को बताया था कि उसने एक निजी बैंक से कृषि ऋण सीमा के लिए आवेदन किया था। इस आवेदन में उसने अपनी ज़मीन के साथ-साथ पंचायत की उस ज़मीन का भी पंजीकरण कराया था जिस पर वह नीलामी के ज़रिए खेती कर रहा था। बैंक ने इस ऋण सीमा को स्वीकृत करने से इनकार कर दिया और इसकी सूचना डीडीपीओ कार्यालय को दी। शिकायत के अनुसार, उक्त क्लर्क ने पंचायती ज़मीन का राजस्व रिकॉर्ड बैंक में भेजने के मामले में शिकायतकर्ता को धमकाया और कोई भी गड़बड़ी न करने की एवज में एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग की। बाद में, आरोपी 60 हज़ार रुपये पर मान गया।