ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मानसून से पहले सफाई कार्य अंतिम चरण में : गोयल

संगरूर, 31 मई (निस) कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने शनिवार को लहरा हलके के रायधराना, जालूर, भुटाल कलां और भुटाल खुर्द गांवों में नशा मुक्ति यात्रा के तहत ग्राम रक्षा समितियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि अब...
संगरूर के लहरा क्षेत्र में शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते कैबिनेट मंत्री बरिंदर गोयल। -निस
Advertisement

संगरूर, 31 मई (निस)

कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने शनिवार को लहरा हलके के रायधराना, जालूर, भुटाल कलां और भुटाल खुर्द गांवों में नशा मुक्ति यात्रा के तहत ग्राम रक्षा समितियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि अब तक पंजाब में 12 हजार से अधिक नशा तस्कर जेल भेजे जा चुके हैं और 8600 से अधिक मामले दर्ज हुए हैं। सरकार नशे के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध है और तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Advertisement

मंत्री ने कहा कि रंगीन पंजाब की ओर राज्य अग्रसर है और किसी भी कीमत पर नशा नहीं पनपने दिया जाएगा। नशा छोड़ चुके लोगों का इलाज भी जारी है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए परिवारों को भी सतर्क रहना चाहिए। बारिश को देखते हुए ड्रेनों, नालों और नहरों की सफाई का कार्य तेज़ी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि लहरा क्षेत्र में घग्गर के तटीकरण और तटबंधों को 15 फुट चौड़ा किया गया है ताकि मानसून के दौरान जल निकासी में कोई समस्या न आए।

Advertisement