मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Classical Music Festival: संगीत समारोह में शांतनु भट्टाचार्य के ख्याल और ठुमरी ने बांधा समां

Classical Music Festival: पटियाला में शुरू हुआ चार दिवसीय शास्त्रीय संगीत समारोह
Advertisement

पटियाला, 19 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Classical Music Festival: उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित चार दिवसीय शास्त्रीय संगीत समारोह का रंगारंग आगाज बुधवार शाम 6 बजे हुआ। मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. सुरिंदर कपिला ने समारोह का विधिवत उद्घाटन किया।

Advertisement

इस अवसर पर केंद्र के निदेशक फुरकान खान ने कहा कि यह समारोह शास्त्रीय संगीत की विरासत, विशेष रूप से पटियाला घराने को पुनर्जीवित करने का एक प्रयास है, जिसमें जनता का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है।

पहले दिन भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रतिष्ठित गायक शांतनु भट्टाचार्य ने ख्याल और ठुमरी की अद्भुत प्रस्तुतियां दीं। शांतनु ने अपनी संगीत यात्रा की शुरुआत अपनी मां इरा भट्टाचार्य से की और आगे प्रख्यात गुरुओं से पटियाला घराने की तालीम प्राप्त की। वे आकाशवाणी संगीत प्रतियोगिता और प्रसार भारती के ‘टॉप ग्रेड’ खिताब जैसे सम्मान प्राप्त कर चुके हैं।

तन्मय देवचाके का हारमोनियम वादन

पहले दिन का आकर्षण हारमोनियम वादक तन्मय देवचाके की प्रस्तुति भी रही। महाराष्ट्र के अहमदनगर से ताल्लुक रखने वाले तन्मय ने मात्र चार वर्ष की उम्र में संगीत साधना शुरू की थी। उनकी पारंपरिक और समकालीन शैली का अनूठा समायोजन दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गया।

आगामी प्रस्तुतियां

गुरुवार को संगीत प्रेमी पंडित राजेन्द्र प्रसन्ना का बांसुरी वादन, डॉ. अलंकार सिंह का गायन और गुंजन चन्ना का सितार वादन सुनने का आनंद ले सकेंगे। यह समारोह पटियाला के संगीत प्रेमियों के लिए एक यादगार अवसर बन रहा है।

Advertisement
Tags :
Classical Music FestivalHindi NewsNorth Zone Cultural CentrePatiala Newspunjab newsShantanu Bhattacharyaउत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्रपंजाब समाचारपटियाला समाचारशांतनु भट्टाचार्यशास्त्रीय संगीत समारोहहिंदी समाचार