Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मुख्यमंत्री आवास के सामने बेरोजगारों की पुलिस से झड़प

ईटीटी भर्ती को लेकर फूटा गुस्सा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
संगरूर में रविवार को मुख्यमंत्री आवास के सामने बेरोजगार शिक्षकों और पुलिस के बीच होती झड़प। -निस
Advertisement

गुरतेज सिंह प्यासा / निस

संगरूर, 4 मई

Advertisement

पंजाब में लंबे समय से लटकी ईटीटी भर्ती को लेकर बेरोजगार शिक्षकों का गुस्सा रविवार को फूट पड़ा, जब वे नियुक्ति की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। 5994 बेरोजगार यूनियन के नेतृत्व में पहुंचे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई, जो करीब आधे घंटे तक चली। इस दौरान तीन शिक्षक घायल हो गए, जिनमें एक महिला भी शामिल है।

प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय मिल्क प्लांट के पास जुटकर एकजुटता दिखाई और काफिले के रूप में मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़े। लेकिन रास्ते में पहले से तैनात पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की। तनाव बढ़ते ही धक्का-मुक्की और हाथापाई शुरू हो गई। इसी दौरान महिला शिक्षक पुष्पा के अंगूठे का नाखून उखड़ गया, जबकि दो अन्य शिक्षकों को पेट और छाती में चोटें आईं। सभी घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया।

यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सुरिंदरपाल गुरदासपुर ने बताया कि सरकार ने 5994 में से सिर्फ 2670 पदों की सूची जारी की है। शेष 2994 पद, जिनमें खिलाड़ियों और भूतपूर्व सैनिकों के आरक्षित पद भी शामिल हैं, अभी भी लंबित हैं। उन्होंने मांग की कि इन पदों को अनारक्षित कर सभी योग्य शिक्षकों को नियुक्ति दी जाए। उन्होंने कहा कि हम परीक्षा पास कर चुके हैं लेकिन नियुक्ति न मिलने से मानसिक तनाव में हैं। जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जातीं, संघर्ष जारी रहेगा। शाम को प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के साथ बैठक करवाने का लिखित आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। इस मौके पर यूनियन से गुरप्रीत सामा, अशोक बाबा, करण, मनदीप फाजिल्का, सरबजीत पिंडी समेत कई अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

Advertisement
×