सिविल सर्जन ने डेंगू प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा
सिविल सर्जन पटियाला डॉ. संजय कामरा ने डेंगू प्रभावित क्षेत्र सनौर के गांव धर्मकोट में स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा की जा रही डेंगू रोधी गतिविधियों का निरीक्षण किया। सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. जयदीप भाटिया ने भी स्वास्थ्य टीमों द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी। इस मौके पर उनके साथ म्यूनिसिपल कमेटी सनौर के कर्मचारी भी मौजूद रहे, जिन्हें बंद नालियों की सफाई और फॉगिंग करने के निर्देश दिए गए। डेंगू प्रभावित क्षेत्र के मरीजों से भी बातचीत की गई। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 107 घरों का निरीक्षण किया और इस मौके पर एक स्थान पर लारवा पाया गया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। डॉ. संजय कामरान ने कहा कि डेंगू की स्थिति में सुधार हो रहा है, लेकिन फिर भी मच्छरों के काटने से बचने के लिए ऑल आउट जैसी मच्छर भगाने वाली दवा का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
