मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सिविल सर्जन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

सतलुज नदी में जलस्तर बढ़ने और निचले क्षेत्रों में बाढ़ के ख़तरे को देखते हुए, सहायक सिविल सर्जन लुधियाना डॉ. विवेक कटारिया ने आज बाढ़ संभावित गांव धुल्लेवाल माछीवाड़ा साहिब का दौरा कर मौके की स्थिति और तैयारियों की समीक्षा...
लुधियाना के स्वास्थ्य अधिकारियों व डाक्टरों की टीम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेते हुए।
Advertisement

सतलुज नदी में जलस्तर बढ़ने और निचले क्षेत्रों में बाढ़ के ख़तरे को देखते हुए, सहायक सिविल सर्जन लुधियाना डॉ. विवेक कटारिया ने आज बाढ़ संभावित गांव धुल्लेवाल माछीवाड़ा साहिब का दौरा कर मौके की स्थिति और तैयारियों की समीक्षा की। डॉ. कटारिया ने सतलुज नदी पर धुस्सी बांध का भी निरीक्षण किया, जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है। उन्होंने स्वास्थ्य टीमों को 24 घंटे सतर्क रहने के निर्देश दिए और विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने को कहा कि बाढ़ के समय फैलने वाली जल-जनित और मच्छर-जनित बीमारियों से बचाव के लिए अतिरिक्त सावधानियां बरती जाएं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दवाइयों की उपलब्धता, मेडिकल स्टाफ की तैनाती, जीवन रक्षक दवाओं का स्टॉक और आपातकालीन रेफ़रल योजना की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि ओआरएस, क्लोरीन की गोलियाँ, एंटी-लार्वा दवाएं और बुखार प्रबंधन किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें।

Advertisement
Advertisement
Show comments